भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने छह करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी में हेराफेरी करने के आरोप में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लेनिन चौधरी के रूप में हुई है. वह संबलपुर जिले के पकेलपाड़ा गांव का निवासी है.
ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि इससे पहले मामले के मुख्य आरोपी श्रीनाथ राणा को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार राणा पहले वरुशाप्रिया एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत था. राणा ने फर्जी तरीके से कंपनी की लॉगइन आईडी का इस्तेमाल कर सरकार द्वारा दी गई 6 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि का गबन कर लिया है.
राणा ने लेनिन चौधरी और अन्य के साथ आपराधिक साजिश में फर्जी इंजन और मशीनरी के चेसिस नंबर के साथ 500 से अधिक धान ट्रांसप्लांटरों का विवरण ओडिशा सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया और सब्सिडी राशि जारी करने में कामयाब रहे.
ईओडब्ल्यू ने कहा कि आरोपी दूसरों के साथ आपराधिक साजिश में लाभार्थी किसानों को कुछ टोकन राशि देकर लालच देता था और सब्सिडी की राशि हड़प लेता था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
