पुरी. जिले के डेलांग प्रखंड के धनकेरा पंचायत के नगाना गांव के लूना नदी में शुक्रवार को दो नाबालिग भाई डूब गए. हालांकि कि इन्हें निकालकर भुवनेश्वर के शिशु भवन ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नाबालिग भाइयों की दर्दनाक मौत के बाद नगाना गांव में मातम छा गया है.