भुवनेश्वर. एक सितंबर से अब तीन नए मार्गों पर मो-बस सेवा को विस्तारित किया जाएगा. कुछ चुनिंदा मार्गों पर मो-बस सेवा शुरू करने की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए सीआरयूटी ने सक्रिय रूप से तीन नए मार्गों को शामिल किया है, ताकि सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके. मो-बस के लिए एक नया रूट नंबर 71 शुरू होगा. यह बरमुंडा से कोणार्क तक रसूलगढ़ होकर जायेगी. रूट नंबर 35 को मास्टर कैंटीन से जयदेव पीठ तक जोड़ा जायेगा. इसके अलावा रूट नंबर नौ शुरू किया जायेगा. इसके तहत आचार्य विहार से पटिया नीलाद्रि विहार होते हुए मार्ग के प्रमुख अस्पतालों को कवर किया जायेगा. प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल पर शटल सेवा प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही बेहद कम सवारियों के कारण बरमुंडा से पुरी के लिए रूट नंबर 51 को एक सितंबर से रद्द कर दिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

