भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 119 बच्चे संक्रमित हुए हैं, जबकि 849 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. संक्रमित बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 491 तथा स्थानीय संक्रमण के 358 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. अनुगूल जिले में 22, बालेश्वर जिले में 31, बरगड़ जिले में 3, भद्रक जिले में 10, बलांगीर जिले में 1, बौध जिले में 5, कटक जिले में 98, देवगढ़ जिले में 11, ढेंकानाल जिले में 21, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 21, जाजपुर जिले में 32, झारसुगुड़ा जिले में 1, कलाहांडी जिले में 3, कंधमाल जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 27, केंदुझर जिले में 16, खुर्दा जिले में 361, कोरापुट जिले में 4, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 20, नयागढ़ जिले में 14, नुआपड़ा जिले में 2, पुरी जिले में 28, रायगड़ा जिले में 2, संबलपुर जिले में 15, सुंदरगढ़ जिले में 16 तथा स्टेट पूल में 78 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 956
अब तक कुल परीक्षण 17947361
अब तक कुल पाजिटिव 1006503
अब तक कुल स्वस्थ हुए 990796
अब तक कुल सक्रिय मामले 7820