अनुगूल. अनुगूल जिले में अपनी बुजुर्ग और बीमार मां को कथित तौर पर पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसपी जगमोहन मीणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में अग्रसारित किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर महिला को इलाज मुहैया कराया जाएगा. घटना का एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अपनी मां की पिटाई करने की घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक, जिले के किशोर नगर प्रखंड के कटापाली गांव के एक घर से परेशान करने वाला वीडियो सामने आया था.
वीडियो में वृद्ध महिला को मदद के लिए रोते हुए देखा जा रहा है, जबकि पुरुष उसे पीट रहा है. कथित तौर पर पीटने वाला व्यक्ति उसका बेटा है. रिपोर्टों में कहा गया है कि वह आदमी एक स्थानीय शिक्षक है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

