Home / Odisha / बंद बिड़ला टायर्स को चालू करवाना एवं अरुण दे के अधुरे सपने को पुरा करुंगा – स्वरुप दास

बंद बिड़ला टायर्स को चालू करवाना एवं अरुण दे के अधुरे सपने को पुरा करुंगा – स्वरुप दास

बिड़ला टायर्स एंप्लाइज एवं वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष चुने गए स्वरूप दास

बालेश्वर – उत्तर ओडिशा के सबसे बड़े कारखाना बिड़ला टायर्स पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। उसको किस तरह से दोबारा चालू किया जाए एवं वहां काम करने वाले श्रमिकों एवं उनके परिवार के लोगों के चेहरे पर हंसी आए, इस दिशा पर मैं काम करूंगा। दूसरी ओर वहां काम कर रहे श्रमिकों एवं मजदूर कैसे कारखाना दोबारा चालू हो इस पर सहयोग करने की कामना करें। यहां के सदर विधायक तथा नवनिर्वाचित बिड़ला टायर्स एंप्लॉयस एवं वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष स्वरूप कुमार दास ने संघ की साधारण सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण दे ने हमेशा कोशिश की कि कैसे यह कारखाना चालू रहे। उनके इस सपनों को मैं पूरा करने की कोशिश करुंगा एवं श्रमिकों के हित के लिए हमेशा अपना प्रयास जारी रखूगां। मालूम हो कि श्रमिक नेता तथा पूर्व विधायक अरुण दे के निधन के बाद सदर विधायक स्वरूप दास को इस संघ का अध्यक्ष चुना गया है। सभा के प्रारंभ में स्वर्गीय दे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई थी। इस कार्यक्रम की परिचालना संघ के सहलाकार रंजन कुमार बाग ने की। साधारण सचिव शरत कुमार दास ने विवरणी पाठ रखा। अन्य अतिथियों में सहलाकार विष्णु प्रसाद मोहंती, रंजन प्रधान, बीजद के जिला सचिव मनोज राउत, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भोलानाथ बेहेरा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन बारीक, उपाध्यक्ष पितांबर महापात्र, राजमिस्त्री एवं निर्माण श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष अशोक बेहेरा, विद्युत कर्मचारी संघ के निमाई चरण रउतराय, कानूनी परामर्शदाता जयंत मोहंती एवं ऐश्वर्या सेनापति प्रमुख ने कार्यक्रम में जोग देकर उपस्थित सभी श्रमिकों का मार्गदर्शक किया था। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वरूप कुमार दास को सभी श्रमिकों की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य अभिजीत दास, आशीष दास, वीरेंद्र दास, परमेश्वर मोहंती, संतोष दास प्रमुख ने सहयोग किया था। कार्यक्रम के अंत में पितांबर महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया था।

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *