अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
ओडिशा राज्य सरकार ने श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन कमेटी,पुरी के 10 नये सदस्यों का मनोनयन किया. यह मनोनयन श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954, ओडिशा 1955 एक्ट 11 के तहत किया गया. नये मनोनीत सदस्य हैं-कटक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार महापात्र, शासन गांव और ये मुक्तिमण्डप के प्रतिनिधि हैं. माधव चन्द्र पूजापण्डा जो पूजापण्डा नियोग के प्रतिनिधि हैं. श्री जगन्नाथ कर जो पुष्पालक नियोग के प्रतिनिधि हैं. श्री माधव चन्द्र महापात्र जो प्रतिहारी नियोग के प्रतिनिधि हैं. श्री अन्नत तियादि जो सुआर नियोग के प्रतिनिधि हैं. श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन कमेटी, पुरी के अन्य कमेटी सदस्य हैः श्री दुर्गा प्रसाद दासमहापात्र जो दईतापति नियोग के प्रतिनिधि हैं. राधावल्लभ मठ के महंत श्री रामकृष्ण दास महाराज हैं जो मठ तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि हैं. श्री शरत चन्द्र भद्रा जो सी.ए.हैं. पद्मभूषण डा रामकृष्ण पण्डा और शिल्पकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक नये कमेटी सदस्य हैं. गौरतलब है कि पुरी के गजपति महाराजा श्री दिव्यसिंहदेवजी महाराजा श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन, पुरी के चेयरमैन हैं तथा श्री कृष्ण कुमार मुख्य प्रशासक श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन, पुरी के सचिव हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

