सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक जिले में कटक नगर निगम (सीएमसी) क्षेत्र को छोड़कर सभी धार्मिक संस्थान कल से खुलेंगे. इसकी जानकारी कलेक्टर भवानी शंकर चयनी ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि धार्मिक संस्थानों में आने वाले सभी लोगों को कोविद-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे परिसरों में किसी भी सभा और समारोह की अनुमति नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमसी क्षेत्र में अभी धार्मिक संस्थान नहीं खुलेंगे.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …