भुवनेश्वर. माओवादियों का शहीद सप्ताह आज से शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. हर साल माओवादी आज से तीन अगस्त तक बड़े पैमाने पर शहीद सप्ताह मनाते हैं. उनके आह्वान के मद्देनजर मालकानगिरि जिले में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और जिले की सीमाओं को सील कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने ग्रामीणों से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की अपील की है और इस अपील से संबंधित पोस्टर और बैनर जिले के दूरदराज के गांवों में पाये गये हैं. पोस्टरों में भाकपा (माओवादी) ने ग्रामीणों से मारे गए माओवादियों की याद में शहीद सप्ताह मनाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने की अपील की है. जिले के सुदूर सीमावर्ती गांवों में माओवादियों ने शहीद स्मारक बनवाए हैं. इन स्मारकों में उन मारे गए माओवादियों के नाम हैं, जिन्हें पिछले साल मुठभेड़ में मार गिराया गया था. उधर, जिले में पुलिस और बीएसएफ की ओर से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, जबकि सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आंध्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से जिले में आने वाले सभी वाहनों की सुरक्षाबलों द्वारा जांच की जा रही है.