Home / National / मुंबई एयरपोर्ट पर ईगेट की संख्या बढ़कर 68 हुई, देश में सर्वाधिक

मुंबई एयरपोर्ट पर ईगेट की संख्या बढ़कर 68 हुई, देश में सर्वाधिक

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर टर्मिनल एंट्री प्वाइंट्स या ईगेट की संख्या 24 से बढ़कर 68 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह देश के किसी भी हवाई अड्डे पर ईगेट की सर्वाधिक उपलब्धता है।

बढ़ी हुई क्षमता के साथ सीएसएमआईए के टर्मिनल 2 पर एक घंटे में 7,440 यात्रियों और टर्मिनल 1 पर 2,160 यात्रियों को प्रवेश मिल सकेगा। यह मौजूदा क्षमता से तीन गुना है। इससे सुरक्षा जांच के लिए यात्रियों का प्रतीक्षा समय एक मिनट से भी कम रह जाएगा।

इससे डिजी यात्रा और गैर-डिजी यात्रा वाले, दोनों तरह के यात्रियों को आसानी होगी।

हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने डिजी यात्रा के विस्तार के बारे में कहा, “ईगेट की संख्या बढ़ाकर और एडवांस बायोमेट्रिक सिस्टम से जोड़कर हम हमारे सभी यात्रियों के लिए सहज, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

सीएसएमआईए के डिजिटल गेटवे में प्रौद्योगिकी, प्रक्रिया की उत्कृष्टता, बिग डाटा एनालिटिक्स और डिजाइन का संयोजन है जो यात्रियों को अनुकरणीय यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।

बिना किसी बड़े सिविल वर्क के टर्मिनल एंट्री प्वाइंटों की संख्या 24 से बढ़ाकर 68 की गई है।

हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर विशेष रूप से डिजी यात्रा के लिए 28 ईगेट और गैर-डिजी यात्रा के लिए 28 गेट हैं।

टर्मिनल 1 पर विशेष रूप से डिजी यात्रा के लिए छह ईगेट और गैर-डिजी यात्रा के लिए छह गेट हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए 118 अतिरिक्त ईगेट बनाये जा रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेजे/

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

साहित्य का कोई जाति या धर्म नहीं होता-डॉ. उमर अली शाह

भीमावरम। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौवें पीठाधिपति डॉ. उमर अली शाह ने कहा …