हैदराबाद। हैदराबाद का शमशाबाद जीएमआर हवाईअड्डा और उसका एयर कार्गो (जीएचएसी) देश में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा आयात केंद्र बन गया है। रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन की तीसरी खेप में 27.9 लाख खुराक मंगलवार को हैदराबाद पहुंची।
रूस से एक विशेष चार्टर्ड फाइटर आरयू-9450 विमान मंगलवार तड़के करीब 3.43 बजे जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। आयात प्रक्रिया पूरी होने के 90 मिनट बाद टीकों को डॉ. रेड्डीज लैब्स में स्थानांतरित कर दिया गया। इससे पहले पहली किश्त में स्पुतनिक-वी वैक्सीन की 1.5 लाख और दूसरी खेप में 60 हजार खुराक का आयात किया गया था। आज तीसरी किश्त में कुल 30 लाख डोज भारत पहुंच चुकी है। रूस पहले ही कह चुका है कि वह जून में और 50 मिलियन खुराक भेजेगा। स्पुतनिक वी वैक्सीन का वितरण जून के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगा।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

