भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाडंगी ने कहा है कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी की कृपा से यश आंकलन के कम नुकसान कर टल गया है. षाड़ंगी ने ट्विट कर कहा कि तूफान के कारण लोगों के ङर, सड़क, बिजली व टेलीफोन अवसंरचना को नुकसान हुआ है. राज्य में मौतों की संख्या दो में सीमित है. उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के साथ साथ उनकी अमर आत्मा की सद्गति के लिए परमेश्वर के चरणों में प्रार्थना करता हूं. इस महाविपदा से ओडिशा व भारत को बचाने के लिए महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के पास कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं.
