-
ओडिशा को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए शाह ने दिया आश्वासन – धर्मेन्द्र
भुवनेश्वर.केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने चक्रवाती तूफान यश को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को बात की. इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस आपदा के समय केन्द्र सरकार ओडिशा के साथ है तथा सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तैयार है. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय प्रशासन द्वारा जारी सतर्क सूचना को सभी को मानना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तूफान में किसी की कुछ भी क्षति न हो इसे लेकर महाप्रभु श्रीजगन्नाथजी से प्रार्थना कर रहे हैं.