भुवनेश्वर. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की पांच टीमें शनिवार को गुजरात के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान तोकते के दौरान मदद के लिए रवाना हो गयी हैं. लक्षद्वीप क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान के कल सुबह तक एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंचने की संभावना है.
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि 53 टीमें चक्रवाती तूफान के किसी भी दुष्परिणाम से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टीमों को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है.
53 टीमों में से 24 को चक्रवात के लैंडफाल करने से पहले तैनात किया गया है, जबकि बाकी स्टैंड-बाय पर हैं. एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 40 कर्मी होते हैं और वे पेड़ और पोल कटर, नाव, बुनियादी चिकित्सा सहायता और अन्य राहत और बचाव उपकरणों से लैस होते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

