लखनऊ/भुवनेश्वर. हॉकी ओलंपियन रविंदर पाल सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि हमें हॉकी ओलंपियन रविंदर पाल सिंह के निधन के बारे में जानकर दुःख हुआ. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना. हाकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह ने कोरोना से लखनऊ में ली अंतिम सांस. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह ने करीब दो सप्ताह कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद शनिवार की सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली. वह 60 वर्ष के थे. सिंह को 24 अप्रैल को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे और टेस्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना वॉर्ड से बाहर थे. शुक्रवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 खेल चुके सिंह ने विवाह नहीं किया था. उनकी एक भतीजी प्रज्ञा यादव है. वह 1979 जूनियर विश्व कप भी खेले थे और हॉकी छोड़ने के बाद स्टेट बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. सीतापुर में जन्मे सेंटर हाफ सिंह ने 1979 से 1984 के बीच शानदार प्रदर्शन किया.
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …