लखनऊ- कोरोना को देखते हुए सेना ने भी अपने अफसरों, जेसीओ और जवानों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सेना मुख्यालय ने 31 मई तक बैठक और कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है। पोस्टिंग पर बाहर जाने वाले जवानों और अफसरों का मूवमेंट नहीं होगा। सेना मुख्यालय ने सभी कमान मुख्यालयों को आदेश जारी कर दिया है। इसे लेकर मध्य कमान ने भी अलर्ट जारी किया है।दरअसल देश भर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर सैन्य अस्पतालों पर भी पड़ रहा है। बढ़ते केस के कारण देशभर के सेना के कोविड अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं, जबकि डीआरडीओ के दिल्ली और लखनऊ सहित कई अस्पतालों में सेना के डाक्टरों, मिलिट्री नॄसग सॢवस की अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। अब अपने जवानों, अफसरों और जेसीओ को कोरोना से बचाने के लिए सेना मुख्यालय ने नई गाइड लाइन जारी की है। सभी कमान, सब एरिया और रेजिमेंटल व ब्रिगेड मुख्यालयों में जवानों, अफसरों और जेसीओ की संख्या को 50 फीसद करने का आदेश दिया गया है, वहीं पोस्टिंग के मूवमेंट के अलावा अस्थायी ड्यूटी और कोर्स पर जाने से भी रोक लगाई गई है।
Home / National / कोरोना – सेना ने बंद की सभी बैठक और कॉन्फ्रेंस, जवानों और अफसरों के मूवमेंट पर भी रोक
Check Also
मंदिरों का सरकारीकरण नहीं, सामाजीकरण हो: डॉ. सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली।तिरुपति मंदिर में प्रसादम् को गम्भीर रूप से अपवित्र करने से आहत विश्व हिंदू …