नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों और यात्रियों की कमी के कारण लंबी दूरी की शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 52 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
उत्तर रेलवे डिवीजन ने गुरुवार को 28 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियों की सूची जारी की है। इनमें आठ जोड़ी शताब्दी, 2-2 जोड़ी राजधानी, जनशताब्दी और दुरंतो के अलावा एक जोड़ी वंदेभारत और देहरादून-दिल्ली त्योहार स्पेशल, कोटद्वार-दिल्ली सिद्धाबली स्पेशल. कालका-शिमला रेल मोट्रर्स स्पेशल. कालका-शिमला त्योहार स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश रेलगाड़ियां 09 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
इनमें नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। ये सभी 09 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।
वहीं, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल क्रमश: 10 और 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है।
उधर, मध्य रेलवे डिवीजन ने भी यात्रियों की कमी का हवाला देते हुए 24 जोड़ी ट्रेनों को 10 मई से 30 जून तक रद्द करने की घोषणा जारी की है।
Home / National / देश में शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत सहित 52 जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार पर कोरोना ने लगायी ब्रेक
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …