तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर फिर से मतगणना कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को खारिज कर दिया है. नंदीग्राम में दिनभर चली मतगणना में कभी शुभेंदु अधिकारी आगे चलते रहे तो कभी ममता बनर्जी. लेकिन आखिर में शुभेंदु अधिकारी को विजयी घोषित कर दिया गया. एक बार ऐसा भी हुआ कि ममता बनर्जी को इस सीट पर विजेता घोषित कर दिया गया था. इसके बात तृणमूल ने चुनाव आयोग से फिर मतगणना करने का अनुरोध किया था, जिसे खारिज कर दिया गया है. अब तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी.