Home / National / नंदीग्राम में अमित शाह का दावा, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम में अमित शाह का दावा, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल की चुनावी जंग दिलचस्प बनी हुई है। प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ने अमित शाह ने रोड शो किया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी इस सीट पर ममता बनर्जी को प्रचंड मतों से हराएंगे।मंगलवार को नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह ने रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। इस मौके पर क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हारेंगी और शुभेंदु अधिकारी प्रचंड मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक ममता बनर्जी के घायल होने की बात है, वह काफी समय से कह रहे हैं कि ममता बनर्जी को अपना मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि बंगाल में कमल खिलेगा। भाजपा हिंसा, भ्रष्टाचार, घुसपैठ, सीएए और बंगाल के विकास पर फोकस कर रही है। ममता बनर्जी के शासन में बंगाल का विकास नहीं हुआ है। कटमनी और भ्रष्टाचार का बोलबोला है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *