Home / National / स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब परिसर का उद्घाटन

स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब परिसर का उद्घाटन

रांची. स्वंयसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची के परिसर का उद्घाटन श्रीमती शिखा कश्यप अध्यक्ष, स्वंयसिद्ध लेडीज क्लब द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किया गया। श्री प्रशांत कश्यप, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची और श्रीमती मलंचा मैथ्यू, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और विभागों के प्रमुख उपस्थित थे ।

उद्घाटन के बाद, प्रतिभागियों, लेडीज क्लब के सदस्यों, एनटीपीसी के अधिकारियों और बच्चों ने इस अवसर पर आयोजित मां सरस्वती पूजा में भाग लिया। श्री प्रशांत कश्यप ने यह कहते प्रसन्नता व्यक्त की कि नवनिर्मित स्थान या परिसर गृहिणियों और बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के आयोजन के लिए लेडीज क्लब को सुविधा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम लेडीज क्लब के कार्यकारी सदस्यों, महासचिव, श्रीमती लक्ष्मी प्रवीना, संयुक्त सचिव, श्रीमती सौन गौरी दत्ता, सांस्कृतिक सचिव, श्रीमती अपर्णा अस्थाना और खेल सचिव श्रीमती विशालाक्ष्मी द्वारा आयोजित किया गया था। लेडीज क्लब अपनी सामाजिक कल्याण गतिविधियों के माध्यम से जरूरतमंदों को नियमित रूप से मूल्यवान सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

भारत और मॉरीशस के बीच 8 अहम समझौते, रणनीतिक साझेदारी को मिला विस्तार

नई दिल्ली। भारत और मॉरीशस के बीच वित्तीय अपराध की रोकथाम, छोटे एवं मझोले उद्यम, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *