-
बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
-
मंदिर में प्रवेश से पूर्व होगी थर्मल स्क्रीनिंग
पुरी. महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में दर्शन के नियमों में कुछ ढील दी गयी है. गुरुवार से श्रद्धालु बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के श्रीमंदिर में प्रवेश कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी समर्थ वर्मा आज श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की समीक्षा की. जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन व्यवस्था को कैसे सुव्यवस्थित किया जा सकेगा, इस पर समीक्षा की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीजगन्नाथ जी के दर्शन हेतु पुरी के लोगों के लिए सुबह 6:00 से 7:00 तक विशेष पंक्ति की व्यवस्था की गई है. सुबह 7:00 बजे के बाद आम भक्त मंदिर जाकर भगवान का दर्शन कर सकेंगे. दर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से बैरिकेड की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग सेनिटाइज किये जाने की व्यवस्था रहेगी. थर्मल स्क्रिनिंग व सेनिटाइज किये जाने के बाद सिंहद्वार होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं में किसी प्रकार के कोरोना लक्षण होने या स्क्रीनिंग से यदि उन्हें पता चले तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी तरह दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी बंदोबस्त किया गया है. सुरक्षा की जिम्मेदारी में 26 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. दो अतिरिक्त एसपी, 7 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर इनकी जिम्मेदारी संभालेंगे.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पूरी मंदिर में दर्शन के लिए निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया था, इससे श्रद्धालुओं के मन में असंतोष था. इतना ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने के कारण ओडिशा के राज्यपाल और एक मंत्री भी महाप्रभु के दर्शन नहीं कर पाये थे, जबकि ये दोनों लोग पहले पाजिटिव थे और इलाज के बाद निगेटिव हुए थे, लेकिन तत्कालिक निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने के कारण यह दर्शन से वंचित रह गये. इससे बाद से दर्शन की नई व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा था.