Home / National / जगतसिंहपुर जिले में वाजपेयी की प्रतिमूर्ति का धर्मेंद्र प्रधान ने किया विमोचन

जगतसिंहपुर जिले में वाजपेयी की प्रतिमूर्ति का धर्मेंद्र प्रधान ने किया विमोचन

  • अटल जी ने कहा था कि ओडिशा के पुनर्निर्माण में धन का अभाव नहीं रहेगा – धर्मेंद्र प्रधान

भुवनेश्वर. 1999 के चक्रवाती तूफान के बाद ध्वस्त हुए ओडिशा के पुनर्निर्माण में किसी प्रकार की आर्थिक अभाव नहीं रहेगा. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस समय यह कालजयी वाक्य कहा था. अटल जी के सुशासन व ओडिशा के प्रति उनकी जिम्मेदारी का यह प्रमाण है. शुक्रवार को जगतसिंहपुर जिले के एरसामा प्रखंड के जपा ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के प्रतिमूर्ति के विमोचन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें कहीं.

भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 96वीं जयंती तथा सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी स्मृति परिषद की ओर से देश के प्रभावशाली नेता तथा जननायक अटल जी की प्रतिमूर्ति जगतसिंहपुर जिले में स्थापित करना ओडिशा के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसलिए उन्होंने परिषद के समस्त सदस्यों को धन्यवाद अर्पित किया.

उन्होंने कहा कि 1999 के तूफान के बाद जगतसिंहपुर जिले के लिए अटल जी की जो योगदान है, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा. उस समय अटल जी ने ओडिशा सरकार को इंदिरा आवास योजना में आवास तथा विभिन्न आर्थिक सहायता के रूप में 960 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी.

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *