नक्सलबाड़ी. नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 के मनीराम ग्राम पंचायत में दुआरे सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए तृणमूल कॉंग्रेस के जिला सह सभापति अमर सिन्हा, पूर्व उप प्रधान गौतम घोष, अंचल सभापति भानु बर्मन के साथ अन्य मौजूद थे. जिला सह सभापति अमर सिन्हा नें कहा की राज्य सरकार के द्वारा ऐग्यारह योजनाओ का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दूआरे सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें की लोग पहुंच कर योजनाओ का लाभ ले रहे हैं. इस दौरान अन्य तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे .
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-12-20-at-6.39.38-AM-660x330.jpeg)