चेन्नई। तमिलनाडु और पुदुचेरी में चक्रवात ‘निवार’ से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय गृह उप सचिव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय केंद्रीय टीम ने आज चेन्नई में हुई तूफान और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम शनिवार को यहां पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से भी मुलाकात की थी।
राज्य में बाढ़ और निवार तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने केन्द्र की एक टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। केन्द्रीय टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री कर रहे हैं, जो कृषि, राजमार्ग, वित्त, बिजली, ग्रामीण विकास, मत्स्य और जल संसाधन के केंद्रीय विभागों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। केंद्रीय टीम सोमवार तक पुदुचेरी के अलावा चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डलोर, विल्लूपुरम, वेल्लोर और तिरुपत्तूर सहित अन्य जिलों को दौरा करेगी।
बताया गया है कि केन्द्रीय टीम चार दिन तक तमिलनाडु में रहेगी और इस दौरान वह विभिन्न चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी। मंगलवार को दिल्ली लौटने से पहले टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ भी एक और बैठक करेगी।
साभार-हिस