नई दिल्ली. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने ओडिशा के लिए नए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को नियुक्त कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इन नियुक्तियों के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. यह जानकारी एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जिलों के नये अध्यक्षों की सूची इस प्रकार है. अनुगूल – विप्लव जेना, बलांगीर- दिलीप कुमार बेहरा, बरगढ़-निहार महानंदा, बालेश्वर-संजीव गिरि, भद्रक-सुब्रत दास, भुवनेश्वर- विश्वजीत दास, बौध-नवकिशोर मिश्र, कटक-मानस चौधरी, कटक शहर-गिरिबाला भेरा, देवगढ़- उमा शंकर साहू, ढेंकानाल-सरोज पटनायक, गंजाम-रमेश चंद्र जेना, गजपति-दसरथी गमंगो, जगतसिंहपुर-नटवर बटिक, जाजपुर-मनोज कुमार राउत, झारसुगुड़ा-भरत अवस्थी, कंधमाल-अनम नायक, केंद्रापड़ा-अंशुमान मोहंती, केंदुझर-विप्लव मिश्र, खुर्दा-सुरेश कुमार राउतराय, कलाहांडी- भारत भूषण बेमल, कोरापुट-मिनाक्षी वाहिनीपति, मयूरभंज-हेमंत दास, मालकानगिरि-गोविंद पात्र, नवरंगपुर- मनोरंजन त्रिपाठी, नयागढ़-रणजीत दास, नुआपड़ा-घासीराम मांझी, पुरी- अजीत मंगराज, राउरकेला- जॉर्ज तिर्की, रायगड़ा- दुर्गा प्रसाद पंडा, संबलपुर-अश्विनी गुरु, सोनपुर- गौरी श्याम पांडा और सुंदरगढ़-बेनु माधब त्रिपाठी को कमान सौंपी गयी है.
Home / National / कांग्रेस ने ओडिशा में जिलाध्यक्षों को किया नियुक्त, खुर्दा की कमान सुरेश कुमार राउतराय को
Check Also
भाजपा का आम आदमी पार्टी पर निशाना, कहा-देशविरोधी ताकतों के साथ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साधते हुए कहा …