-
गंजाम से गुजरात जाते समय हुआ हादसा
भुवनेश्वर. छत्तीसगढ़ में एक सड़क हादसे में ओडिशा के आठ मजदूरों की मौत हो गयी है. यह मजदूर गंजाम से सूरत जा रहे थे. बताया जाता है कि बस लगभग 70 लोगों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान वह छत्तीसगढ़ के रायपुर के चेरी खेड़ी में लगभग 3.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई. इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में आठ लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को मुफ्त चिकित्सा की भी घोषणा की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने ग्रामीण विकास, श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री सुशांत सिंह को निर्देश दिया है कि दुर्घटना के पीड़ितों को आवश्यक सहायता देने के लिए तुरंत रायपुर जाएँ. नवीन ने ओडिशा के डीजीपी को समन्वय के लिए डीजी छत्तीसगढ़ के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा है. तदनुसार, डीजीपी अभय ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों की सहायता के लिए एसडीपीओ पद्मपुर के नेतृत्व एक पुलिस टीम को रायपुर भेजा है.
रायपुर मेडिकल कालेज में सात लोगों की की जा रही है चिकित्सा – डीजी
रायपुर के पास हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात अन्य घायलों की चिकित्सा रायपुर मेडिकल कालेज में चल रही है. 59 लोग सुरक्षित हैं तथा रायपुर प्रशासन के निगरानी में हैं. यह हादसा सुबह करीब 3.30 बजे हुआ. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, वह छत्तीसगढ के पुलिस महानिदेशक से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि पद्मपुर के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को लोगों की सहायता करने के लिए दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है.