पुरी। रविवार को कटक के बारबाटी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल व अन्य शनिवार को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन बलभद्र और सुभद्रा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
तीनों खिलाड़ी सुबह जल्दी मंदिर पहुंचे, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा रत्न सिंहासन तक ले जाया गया, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा अर्चना की।
12वीं सदी के इस मंदिर में अपनी यात्रा के बाद, खिलाड़ियों ने दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के इस मौके के लिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
Check Also
प्रयागराज महाकुंभ में रघुवर दास ने परिवार के साथ किया पवित्र स्नान
लोगों की सुख-समृद्धि की कामना इण्डो एशियन टाइम्स, प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर …