पटना । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को शहीद हुए दो जवानों में एक सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवां कला का लाल ‘दीपक’ है। शहीद दीपक कुमार यादव सुरेश राय का 32 वर्षीय पुत्र है, जो जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में थल सेना में हवलदार के पद पर तैनात था।
जवान की शहादत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। जवान के वृद्ध माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शनिवार को अनंतनाग के कोकरनाग की जंगलों में आतंकवादियों की घुसने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना के जवान तथा आरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था, जिसमें बनियापुर वीर सपूत दीपक भी था। अंधेरे जंगल और पहाड़ियों में आतंकवादी छुपे गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू दिया। हमले में जवान को सीने में गोली लगी थी। जख्मी होने के बाद भी जवान देर रात तक आतंकवादियों से लड़ता रहा। अंततः घटनास्थल पर ही जवान ने दम तोड़ दिया। इसके बाद ऑपरेशन में शामिल अन्य साथियों को जवान के शहीद होने की जानकारी मिली।
शहीद दीपक का पार्थिव शरीर दोपहर में पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद पटना रेंज की आईजी गरिमा मल्लिम, जिलाधिकारी चंद्र शेखर, एसएसपी राजीव मिश्रा और आर्मी के कई वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद को सलामी दी जाएगी। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवां कला गांव स्थित पैतृक निवास स्थान जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
परिजनों ने कहा कि जवान पत्नी अनिता देवी और आठ वर्षीय पुत्र अमित को अपने साथ ही रखता था। शहीद दीपक का बड़ा भाई बिजेंद्र यादव भी थल सेना में कार्यरत है। जबांज जवान के शहीद होने की सूचना पर आसपास के कई लोग उसके पैतृक घर पहुंच वृद्ध माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं।
साभार – हिस
Home / National / शहीद जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर लगे अमर रहो के जयकारे, गम से नम हुईं आंखें
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …