Home / National / दस वर्ष में डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ी राजमार्गाें की लंबाई

दस वर्ष में डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ी राजमार्गाें की लंबाई

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) की लंबाई मार्च 2014 में 91,287 किलोमीटर से 1.6 गुना बढ़कर वर्तमान में 1,46,126 किलोमीटर हो गई है। मंत्रालय ने अप्रैल 2014 से 14.55 लाख करोड़ रुपये की लागत से 98,021 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है।
नवीनतम उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार 784 जिला मुख्यालयों में से 746 राष्ट्रीय राजमार्गों से 10 किलोमीटर की दूरी के भीतर पहुंच के योग्य हैं। यह जानकारी बुधवार काे राज्यसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक लिखित उत्तर में दी। उन्हाेंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत अप्रैल, 2014 से राज्य में लगभग 1,53,918 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 7,554 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेश में 75 जिला मुख्यालयों में से 73 राष्ट्रीय राजमार्गों से 10 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
नितिन गडकरी ने बताया कि मंत्रालय का बजटीय आवंटन 2013-14 में लगभग 31,130 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में लगभग 2,84,000 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह के बढ़े हुए बजटीय आवंटन से राष्ट्रीय राजमार्गों की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। चार लेन और उससे अधिक एनएच नेटवर्क की लंबाई 2014 में 18,371 किलोमीटर से ढाई गुना से अधिक बढ़कर 48,422 किलोमीटर हो गई है।
उन्हाेंने यह भी बताया इसके अलावा दो लेन से कम एनएच की लंबाई 27,517 किलोमीटर से घटकर 13,000 किलोमीटर हो गई है, जिससे दो लेन से कम एनएच की हिस्सेदारी कुल एनएच नेटवर्क के 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है। इस तरह के विकास ने उत्तर प्रदेश सहित क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और देश भर में एनएच तक पहुंच को बढ़ाया है और लॉजिस्टिक दक्षता में भी वृद्धि की है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *