रुद्रप्रयाग। जानकीचट्टी में भारी बारिश के चलते भारी परेशानियों में घिरे मध्य प्रदेश और दिल्ली के 06 यात्रियों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है।
पुलिस के मुताबिक राममंदिर के ऊपर 06 यात्री लगातार हो रही बारिश के चलते फंस गए थे। इनके पास टॉर्च की व्यवस्था नहीं थी और बारिश के कारण वे नीचे नहीं आ पा रहे थे। जानकीचट्टी पोस्ट से मिली सूचना पर एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल सत्येंद्र रावत के नेतृत्व में बचाव दल रवाना हुआ। रविवार को टीम ने जानकीचट्टी चौकी से 2 किमी दूर इन यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया। इनमें अभिषेक सोनी (दिल्ली), वैशाली (मध्य प्रदेश), भारती अशोक (मध्य प्रदेश),अशोक जाटव (मध्य प्रदेश), जितेंद्र (दिल्ली), विलास (दिल्ली) शामिल हैं। घटनास्थल के आसपास मूसलाधार बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने से बचाव दल को काफी दिक्कतें आई।
साभार – हिस
Home / National / उत्तराखंडः जानकीचट्टी में फंसे दिल्ली व मप्र के 06 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …