नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वैश्विक आतंकी नेटवर्क के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), महाराष्ट्र से जुड़े मॉड्यूल से जुड़े आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने शुक्रवार काे यह जानकारी दी। एनआईए के मुताबिक इस साल फरवरी में कई स्थानों पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जोहेब खान के खिलाफ लीबिया स्थित मोहम्मद शोएब खान के साथ मिलकर आईएसआईएस के भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने की साजिश में आरोप पत्र दाखिल किया है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
