पटना। बिहार में इन दिनों भाजपा के नेता आईएनडीआईए और नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने शनिवार को कहा कि आईएनडीआईए का कहीं कोई मतलब नहीं है। उसमें अलग-अलग प्रांत के नेता हैं, कोई राष्ट्रीय नेता नहीं है। सभी की महत्वाकांक्षा अलग-अलग है।
आरके सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी तो यह नहीं चाहती होंगी कि कोई और नेता बने। इसलिए आईएनडीआईए में डिफरेंस होगा। ममता बनर्जी बंगाल में नेता हो सकती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश में कही उनका कोई वजूद नहीं है और साउथ में तो छोड़ ही दीजिए। मल्लिकार्जुन खड़गे का न तो यहां कोई वजूद और न ही उत्तर प्रदेश में तो खड़गे कहां से राष्ट्रीय नेता हो जायेंगे।
आरके सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में शासन चलाना छोड़ चुके हैं। प्रशासन पर ध्यान देते ही नहीं हैं। अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। नीतीश कुमार का अब स्वास्थ्य भी सही नहीं है। बातें भूल जाते हैं। कहने को कुछ और कह कुछ और देते हैं। वे अब इस लायक नहीं है कि मुख्यमंत्री बने रहें।
साभार -हिस