नई दिल्ली। केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी।
ज्योतिरादित्य ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि इस तरह शुरू होने वाली इन उड़ानों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्वालियर का दिल्ली एवं बेंगलुरु से जुड़ाव और मजबूत होगा।
मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में निरंतर बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया के सहयोग से दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानों का संचालन होगा।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
