Home / National / प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री प्रधान ने किया स्वागत
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री प्रधान ने किया स्वागत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित अन्य नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। इस दौरान वह लगभग सवा घंटे केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम लगभग 5.15 बजे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम् 2023 का उद्घाटन करेंगे। गंगा तट से ही वे हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन को रवाना करेंगे।
इसके बाद बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 18 दिसंबर, सोमवार की सुबह 10.45 बजे हेलीकॉप्टर से उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। यहां महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद इसका अवलोकन करेंगे। दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री सेवापुरी बरकी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां भी वह खिलाड़ियों व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप व जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में प्रधानमंत्री काशी और पूर्वांचल के लिए लगभग 19,154 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी-तमिल एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

क्वांटम मैकेनिक्‍स के लिए तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से भौतिकी का नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली। बेहद छोटे स्तर (इलेक्ट्रोन के स्तर) पर दुनिया बदल जाती है और कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *