रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। विष्णुदेव साय को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। यह फैसला विधायक दल की बैठक में रविवार को लिया गया है। विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक है।
आज सुबह से ही कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गहन चिंतन मनन चलता रहा। मुख्यमंत्री पद के लिए डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, लता उसेंडी के नाम चर्चा में थे। निर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात करके उनकी राय ली गई। तीनों पर्यवेक्षकों अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल एवं दुष्यंत गौतम ने आपस में विचार विमर्श करके विधायक दल की बैठक के फैसले से भाजपा आलाकमान को अवगत करा दिया है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
