नई दिल्ली। चुनाव आयोग के प्रयास से पांच राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के दौरान बरामदगी में वृद्धि हुई है। चुनाव की घोषणा के बाद से पांच राज्यों में अबतक 1760 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हो चुकी है।
आयोग का कहना है कि यह उसकी समान अवसर के लिए के लिए मजबूत उपायों को लागू करके स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
छत्तीसगढ़ में 76.9 करोड़, मध्य प्रदेश में 323.7 करोड़, मिजोरम में 49.6 करोड़, राजस्थान में 650.7 करोड़ और तेलंगाना में 659.2 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। इसमें नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातुएं और अन्य सामानों की कीमतें शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार आयोग ने चुनाव व्यय निगरानी प्रणाली (ईएसएमएस) के माध्यम से निगरानी प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी को भी शामिल किया है। यह एक उत्प्रेरक साबित हो रहा है। इसमें बेहतर समन्वय और खुफिया जानकारी साझा करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को एक साथ लाया गया है।
साभार – हिस