-
बोराई जांच नाका में वाहनों की तलाशी के समय राशि मिली
धमतरी। धमतरी जिले के बोराई पुलिस थाना के जांच नाका से तीन-चार किमी के बाद ओडिशा राज्य आ जाता है। इसलिए इस जांच नाका में पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है। इस जांच नाका से ओडिशा के एक वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए प्रतिदिन की तरह पुुलिस के बोराई जांच नाका में पुलिस बल वाहनों की जांच कर रहा था। बोराई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत और पुलिस टीम ने ओडिशा की ओर से आ रहे टाटा हेरियर कार को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर 500- 500 रुपये के 20 बंडल कुल 10 लाख रुपये मिले। बैग में भरकर ये नोट कार में रखे गए थे। पूछताछ करने और वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने 10 लाख रुपये को जब्त कर लिया।
कार को सुब्रत मंडल निवासी रायघर, जिला नवरंगपुर ओडिशा चला रहा था। उसके साथ सामने की सीट पर एक व्यक्ति और बैठा था। राशि जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षे राजेश जगत, सउनि देवनाथ सिन्हा, आरक्षक प्रदीप देव, प्रवीण मरकाम, सौरभ साहू, आबकारी विभाग से गार्ड विक्रांत पुजारी, अशोक नेताम का योगदान रहा।