गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने आमजन, समाज और राष्ट्र की मनोकामना पूर्ण करने की भगवान शिव से अर्चना की।
योगी के रुद्राभिषेक अनुष्ठान की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। श्रवण मास के सोमवार की सुबह हुए इस अनुष्ठान से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याण की आराधना की। इस दौरान उनके आसपास मंदिर से जुड़े योगी और पुरोहित मंत्रोच्चार करते रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
