-
राज्यसभा सांसद ने सिंगापुर में भारतीय मूल के नागरिकों को वितरित किए तिरंगे
-
जाट रेजिमेंट कैप पहनकर शहीदों को किया सलाम
हिसार। राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा है कि सिंगापुर आजाद हिंद फौज की जन्मभूमि है। सिंगापुर से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिल्ली चलो और लाल किले पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया था।
राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स सिंगापुर में भारतीय मूल के लोगों को तिरंगा वितरण करने के दौरान उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेक महापुरुषों ने अपना योगदान दिया था, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम पहली पंक्ति में है। सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था। नेता जी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आजाद हिंद फौज के 60 हजार सैनिकों में से 33 हजार सैनिक शहीद हुए थे।
भारत को गुलामी की बेडिय़ों से आजाद कराने के उन्होंने कई आंदोलन किए और इसकी वजह से नेताजी को कई बार जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने अपने वीरतापूर्ण कार्यों से अंग्रेज़ी सरकार की नींव को हिलाकर रख दिया था। जाट रेजीमेंट (द्वितीय और चतुर्थ) भी सिंगापुर में आजाद हिंद फौज का हिस्सा बनी थी। राज्यसभा सांसद ने जाट रेजिमेंट कैप पहनकर शहीदों को सलाम भी किया।