Home / National / श्रीदेव सुमन ने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई: मुख्यमंत्री

श्रीदेव सुमन ने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई: मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में फिल्म ‘पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन’ का प्रोमो व पोस्टर का किया विमोचन

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तराखण्डी फीचर फिल्म ‘पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन’ का प्रोमो और पोस्टर का विमोचन किया। यहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महान क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाते रहे और उन्होंने तानाशाही के खिलाफ जन-आंदोलन चलाए। उनका समाज के लिए किया गया योगदान हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

मुख्यमंत्री नई दिल्ली में पचकुइयां रोड पर स्थित गढ़वाल भवन में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘पहाड़ी रत्न श्री सुमनदेव’ के प्रोमा और पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्री सुमन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महान क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन के जीवन व कार्यों पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से लोग श्रीदेव सुमन को अनुभव करेंगे। इस फिल्म के निर्माण के लिए कार्य कर रहे सभी कलाकारों की इसमें भूमिका अहम होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन अनेक अमानवीय यातनाओं को झेला, लेकिन सच्चाई के मार्ग से विचलित नहीं हुए। सुमन केवल एक जननायक ही नहीं थे, बल्कि उनके भीतर एक अटल देशभक्ति थी। वे एक क्रांतिकारी, बुद्धिजीवी, रचनाकार, पत्रकार एवं दूरदृष्टि की सोच रखने वाले महापुरुष थे। जब भारत में अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन चल रहा था, उस समय टिहरी प्रजामण्डल के एक आंदोलन का नेतृत्व श्रीदेव सुमन ने किया था। इस लड़ाई को लड़ते-लड़ते उन्होंने कई बार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किए, बहुत प्रताड़ना सहनी पड़ी, कई बार आमरण अनशन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। वे वर्षाें तक जेल में रहे, जेल में उनके ऊपर अनेक अमानवीय अत्याचार हुए। बावजूद भी सुमन का संघर्ष जारी रहा। 3 मई 1944 को अपना ऐतिहासिक अनशन शुरू किया और इस अनशन के दौरान 25 जुलाई 1944 की शाम को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए थे। उनकी शहादत स्वाधीनता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई। मातृभूमि के लिए स्वयं को आहूत कर श्रीदेव सुमन ने पूरे राष्ट्र में क्रांति की अलख जगा दी। सुमन के विचार जितने उस वक्त प्रासांगिक थे,उतने ही आज भी हैं। वे सदैव एक प्रेरणापुंज की तरह हमारे हृदय में जीवित रहेंगे। इस दौरान कहा कि टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत थे। उनके महान आदर्श हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
विमोचन के मौके पर उत्तराखण्डी फीचर फिल्म के निर्माता बिक्रम नेगी, फिल्म निर्देशक ब्रिज रावत, संगीतकार श्रवण भारद्वाज व सुमित गुसाईं, गीतकार पदम गुसाई व बृज मोहन शर्मा वेदवाल, पटकथा व संवाद लेखक देवी प्रसाद सेमवाल, छायांकन कर्ता राजेन्द्र सिंह, नृत्य निर्देशक अरविन्द नेगी, शोध संकलन-कथा सार देने वाले डा. एमआर सकलानी,एसोसिएट डायरेक्टर राजेन्द्र नेगी व कार्यकारी निर्माता राजेश मालगुड़ी प्रेमा नेगी पहाड़ी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *