नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य में बारिश से हुए नुकसान के बारे में उन्हें अवगत कराया है। शुक्ला ने कहा कि उन्होंने केन्द्र और गृह मंत्री शाह से सहायता की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते वहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। सड़कें, पुल, मकान और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।
साभार – हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Check Also
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …