
इण्डो एशियन टाइम्स, मुंबई
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 54 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शिंदे समूह की शिवसेना के 40 विधायक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 14 विधायक शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि इन सभी विधायकों को अयोग्य क्यों न किया जाए, इसका जवाब सात दिनों में देना है।
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष शिवसेना में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाए थे और मुख्यमंत्री बन गए थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे समूह ने इन सभी को अयोग्य ठहराए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की थी। इसके बाद शिंदे समूह की ओर से उद्धव ठाकरे के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। इन दोनों याचिकाओं की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जारी है। इसी कार्रवाई के तहत शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों समूह के विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
