-
भदोही के लोगों से मिलकर बोले उनकी हर समस्या का जाएगा हल

भदोही। पूर्वांचल के जनपदों से ओडिशा आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यहां भदोही और दूसरे हिस्सों के लोग काम कर रहे हैं। ओडिशा दौरे पर गए ऋषि शुक्ला ने यह बात बार्बिल में लोगों से कही।
भदोही जनपद के औराई के भवानीपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी ऋषि शुक्ला सहयोगी स्वभाव के हैं। वह महानगरों में अपना गांव छोड़ कर जो लोग गए, वहां उन्हें किसी प्रकार कि दिक्क़त होने पर ऐसे लोगों की आर्थिक और दूसरे स्तर पर मदद करते हैं।
बार्बिल में बालाजी रामपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में ओडिशा में भदोही जिले के रहने वाले प्रवासियों की हर स्तर से सहायता करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान ऋषि शुक्ला ने कहा कि ओडिशा में भदोही जिले से तमाम लोग आकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यहां रहने वालों को किसी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल अवगत कराएं। इस मौके पर आनंद शुक्ला, राम तिवारी, अभय शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि शामिल थे।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
