नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद-उज-जुहा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ईद-उज-जुहा प्रेम, त्याग और बलिदान का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस अवसर पर हम सब समाज में आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द बढ़ाने का संकल्प लें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

