नई दिल्ली। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को पहले 150 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीयमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खुशी जताई है।
उन्होंने कहा है भारतीय विश्वविद्यालय आज विश्वस्तरीय हैं। 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है। पिछले नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है। नई शिक्षा नीति से नई क्रांति का संचार हुआ है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही शिक्षा के क्षेत्र में भी देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दुनिया भर के विश्वविद्यालयों को अलग-अलग पैमाने पर आंकने के बाद उसे स्कोर प्रदान करता है। इसी के आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है। 2023 की रैंकिंग में दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों में आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। आईआईटी बॉम्बे को इस रैंकिंग में 149वां स्थान मिला है। इसके बाद दूसरा भारतीय संस्थान है आईआईटी दिल्ली। उसे 197वीं रैंक दी गई है।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस