धमतरी। बारिश शुरू होते ही थोक व चिल्हर बाजार में टमाटर महंगा हो गया है। किल्लत शुरू होने के साथ थोक बाजार में प्रति कैरेट टमाटर 1800 रुपये हो गया है। जबकि चिल्लर बाजार में 100 रुपये किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों के दाम में भी उछाल है।
अंचल में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से श्यामतराई स्थित सब्जी मंडी में टमाटर की किल्लत शुरू हो गई है, क्योंकि लोकल आवक पूरी तरह से बंद है। मंडी में सिर्फ बैंग्लोर से ही टमाटर की आवक बनी हुई है, वह भी काफी कम मात्रा में आवक हो रही है, जबकि बाजार में मांग काफी अधिक है। किल्लत होते ही बरसते बारिश में टमाटर देखते ही देखते महंगा हो गया। 1800 रुपये प्रति कैरेट बिकने लगा। महंगा होने के बाद भी चिल्लर व्यवसायियों ने हाथों-हाथ इस टमाटर को खरीद भी लिया। शहर के रामबाग बाजार, इतवारी बाजार, गोल बाजार समेत अन्य बाजार में टमाटर 40 व 50 रुपये से बढ़कर सीधे दो गुना 100 रुपये किलो बिकना शुरू हो गया। चिल्लर बाजार में जब 100 रुपये किलो सुना, तो दाम सुनकर ही वहां से निकल गए। 50 से 60 प्रतिशत ग्राहकों ने दाम सुनकर टमाटर ही नहीं खरीदा। दाम बढ़ने की वजह से कई परिवार के लोगों ने बाजार से टमाटर खरीदना बंद कर दिया है।
अदरक 180 रुपये किलो बिक रहा
टमाटर के साथ बाजार में अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। थोक बाजार में धनिया 120 रुपये, अदरक 180 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं चिल्लर बाजार में करेला 80 रुपये, भिंड़ी 40 रुपये, गंवारफल्ली 60 रुपये, परवल 40 रुपये, मुनगा 80 रुपये समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़े हुए रेट में बिक रहा है। बारिश के चलते सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहणियों का बजट बिगड़ चुका है। थोक सब्जी व्यवसायी काशीराम सोनकर, नितेश वाधवानी ने बताया कि बारिश शुरू होने के साथ सब्जियों की किल्लत बाजार में शुरू हो गई है। लोकल आवक पूरी तरह से बंद है, पूरा बाजार बाहरी आवक पर टिकी हुई है। बाजार में मांग अधिक और आवक कम होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस