
इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मामला उठाया है। वह बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई सहित मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कोई बात नहीं करते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार भी शांति की अपील तक नहीं की है। जबकि वहां बीते 60 दिनों से हालात गंभीर है। वेणुगोपाल ने कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता की बात की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एक घर दो कानूनों से नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
