इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और डीजीएचएस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और पर्याप्त गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को हर संभव सहायता देने के साथ भक्तों को यात्रा के दौरान सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डीआरडीओ की मदद से अमरनाथ यात्रा के रास्ते बालटाल और चंदनवाड़ी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल स्थापित किए हैं, जो 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। इन अस्पतालों के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात की गई है। इन अस्पतालों में यात्रा के लिए तैनात कर्मचारियों की आवास सुविधाएं शामिल होंगी। इन अस्पतालों में लैब सुविधाएं, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग, आईसीयू, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर सहित निदान और उपचार की सभी सुविधाएं होंगी।
इसके साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए एक निर्देशिका यानी क्या करें और क्या न करें की विस्तृत सलाह भी तैयार की है। पर्याप्त चिकित्सा प्रबंधन के लिए उच्च ऊंचाई वाली आपात स्थितियों के चिकित्सा प्रबंधन के लिए एसओपी भी तैयार किए गए हैं।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times