
इण्डो एशियन टाइम्स,डोडा
डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद एक वाहन के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्स वाहन (जेके 06-5071) गुलदंडा के पास चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही पुलिस तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को संयुक्त रूप से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों तथा घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच की जा रही है।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
