नई दिल्ली, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने यह जानकारी दी। कांग्रेस ने अठानी विधानसभा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कोथूर जी. मंजूनाथ को कोलार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी एक दिन पहले ही भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए थे। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
साभार -हिस
Check Also
ईडी ने शेरोन बायो मेडिसिन कंपनी की 79.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 220 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में …